पीसीएस-2020 के इंटरव्यू में सवाल बनें मुख्तार अंसारी और विकास दूबे

Youth India Times
By -
0

इंटरव्यू के छठवें दिन एक अभ्यर्थी से यह सवाल किया गया कि मुख्तार अंसारी को पंजाब से उत्तर प्रदेश लाए जाने और विकास दुबे से जुड़े मामले को आप किस तरह से देखते हैं

प्रयागराज। ‘मुख्तार अंसारी को पंजाब से उत्तर प्रदेश लाए जाने और विकास दुबे से जुड़े मामले को आप किस तरह से देखते हैं?’ पीसीएस-2020 के इंटरव्यू के छठवें दिन एक अभ्यर्थी से यह सवाल किया गया। यह भी पूछा गया, ‘एनकाउंटर पर आपका क्या कहना है?’ अभ्यर्थी के जवाब देने पर एनकाउंटर और इसके समाधान से जुड़े नए सवाल फिर सामने रख दिए गए। इस मुद्दे पर सवाल-जवाब का सिलसिला काफी देर तक चला। मंगलवार को इंटरव्यू के लिए दोनों सत्रों में 56-56 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। दोनों ही सत्रों में दो-दो अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और 108 अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। एक अभ्यर्थी से पूछा गया, ‘गांधी जी अगर चाहते तो भगत सिंह की फांसी माफ करवा सकते थे, पर उन्होंने नहीं करवाया, आपका क्या मानना है?’ इंटरव्यू देने के बाद आयोग से बाहर आकर अभ्यर्थी ने बताया कि उससे देश के विभाजन से जुड़ा सवाल भी किया गया, जिसका जवाब देना काफी कठिन था। पूछा गया, ‘देश के विभाजन के वक्त काफी लोग बेघर हो गए, कई की मौत हो गई, क्या विभाजन और बेहतर तरीके से हो सकता था? अगर आप गांधी होते तो क्या करते? क्या लोगों को आने-जाने का समय देते?’
एक अभ्यर्थी से पूछा कि आपने वेब सीरीज स्कैम 1992 देखी है? किस पर बनी है यह? हर्षद मेहता क्या था उसमें और वह क्या करता था? अभ्यर्थी ने जवाब दिया कि विस्तार से नहीं देखी है। इस पर इंटरव्यू बोर्ड के सदस्य ने कहा कि अभी तो आपने कहा था कि देखी है, अब बताना पड़ेगा कि वह क्या था?
खेल को बताया हॉबी तो लगी सवालों की झड़ी-एक अभ्यर्थी से पूछा गया कि आपकी हॉबी क्या है, तो जवाब दिया कि खेल उसकी हॉबी है। फिर क्या था, सवालों का सिलसिला चल पड़ा। अभ्यर्थी से पूछा गया, ‘भारत-इंग्लैंड के तीसरे वनडे के बारे में बताओ। किसने कैच ड्रॉप किया था? अंतिम ओवर किसने डाला? नो बॉल किसने डाली?’, ‘स्पोर्ट्स को कैसे प्रमोट करेंगे? सारा ग्लैमर क्रिकेट में ही क्यों है? ओलंपिक में भारत अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं करता?’ फिर सवाल आया, ‘क्रिकेट में इतनी समस्या है, मैच फिक्सिंग, बेटिंग। क्या क्रिकेट को बैन कर देना चाहिए?’ इसके बाद पूछा, ‘स्पोर्ट्स पर आधारित एक मूवी आ रही है, उसका नाम बताओ।’ अभ्यर्थी ने कहा कि जानकारी नहीं है तो इंटरव्यू बोर्ड के सदस्य ने कहा कि आप स्पोर्ट्सपर्सन हैं। आपको पता होना चाहिए। क्या आप सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान देते हैं?

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)