पीसीएस-2020 के इंटरव्यू में सवाल बनें मुख्तार अंसारी और विकास दूबे
By -
Wednesday, April 07, 2021
0
प्रयागराज। ‘मुख्तार अंसारी को पंजाब से उत्तर प्रदेश लाए जाने और विकास दुबे से जुड़े मामले को आप किस तरह से देखते हैं?’ पीसीएस-2020 के इंटरव्यू के छठवें दिन एक अभ्यर्थी से यह सवाल किया गया। यह भी पूछा गया, ‘एनकाउंटर पर आपका क्या कहना है?’ अभ्यर्थी के जवाब देने पर एनकाउंटर और इसके समाधान से जुड़े नए सवाल फिर सामने रख दिए गए। इस मुद्दे पर सवाल-जवाब का सिलसिला काफी देर तक चला। मंगलवार को इंटरव्यू के लिए दोनों सत्रों में 56-56 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। दोनों ही सत्रों में दो-दो अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे और 108 अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। एक अभ्यर्थी से पूछा गया, ‘गांधी जी अगर चाहते तो भगत सिंह की फांसी माफ करवा सकते थे, पर उन्होंने नहीं करवाया, आपका क्या मानना है?’ इंटरव्यू देने के बाद आयोग से बाहर आकर अभ्यर्थी ने बताया कि उससे देश के विभाजन से जुड़ा सवाल भी किया गया, जिसका जवाब देना काफी कठिन था। पूछा गया, ‘देश के विभाजन के वक्त काफी लोग बेघर हो गए, कई की मौत हो गई, क्या विभाजन और बेहतर तरीके से हो सकता था? अगर आप गांधी होते तो क्या करते? क्या लोगों को आने-जाने का समय देते?’
Tags: