यूपीपीएससी एसीएफ आरएफओ भर्ती परीक्षा 2020 का परिणाम जारी

Youth India Times
By -
0

नीतीश कुमार ने किया टॉप, सर्वेश्वर प्रताप सिंह व गौरव सिंह क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर, आयुष त्रिपाठी चौथे तथा सौरभ यादव पांचवें स्थान पर
प्रयागराज। यूपीपीएससी एसीएफ आरएफओ भर्ती परीक्षा 2020 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक (एसीएफ)/क्षेत्रीय वन अधिकारी (आरएफओ)-2020 का अंतिम परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। क्षेत्रीय वन अधिकारी के 12 पदों में नीतीश कुमार ने टॉप किया है। सर्वेश्वर प्रताप सिंह व गौरव सिंह क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर, आयुष त्रिपाठी चौथे तथा सौरभ यादव पांचवें स्थान पर हैं।

लिखित परीक्षा का परिणाम 6 अप्रैल को घोषित किया गया था जिसमें 26 अभ्यर्थी उत्तीर्ण थे। मंगलवार को आयोग में आयोजित साक्षात्कार में 3 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे। 13 से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित मुख्य परीक्षा में 54 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा 11 अक्तूबर को आयोजित की थी। जिसमें 180 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था। सचिव जगदीश के अनुसार प्राप्तांक एवं कटऑफ की सूचना आयोग की वेबसाइट पर शीघ्र प्रकाशित की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)