20 लीटर देशी शराब व अवैध तमंचा व तीन कारतूस साथ एक गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

Report- Ashok jaiswal
बलिया। जनपद के उभांव थाना पुलिस ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा के निर्देश पर अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत बुधवार को महुआतर गांव से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से 20 लीटर अवैध देशी शराब, एक तमंचा व 3 जिन्दा कारतूस बरामद करने का दावा है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को सम्बंधित धारा में चालान कर दिया है। 
त्रिस्तरीय चुनाव के मद्देनजर जहां तथाकथित प्रत्याशी अपने वोट बैंक की मजबूती के लिए अवैध शराब का सहारा लेने पर उतारू हैं वहीं थाना उभांव पुलिस भी उनके मंसूबे पर पानी फेरने की तैयार है। इसी तैयारी के तहत उभांव थाना के उ0नि0 रणविजय सिंह व दिनेश शर्मा मय फोर्स द्वारा मुखबीर की सूचना पर आरोपी हरिनारायण यादव पुत्र रामबचन यादव निवासी महुआतर, चैनपुर गुलौरा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार उपरोक्त के कब्जे में से 20 लीटर अवैध शराब व एक अवैध तमंचा तथा तीन जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को मु0अ0स0-36/21 धारा 60(ए) एक्साइज एक्ट व मु0अ0सं0- 37/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत कर चालान न्यायालय कर दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)