आजमगढ़ : 24 घंटे के अंदर कोरोना ने ली 10 की जान

Youth India Times
By -
2 minute read
0

आजमगढ़। जनपद में 25 अप्रैल को 255 और पॉजिटिव मरीज सामने आए। इसके बाद 3214 एक्टिव संक्रमित लोगों की संख्या हो गई। चक्रपानपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण ने नौ लोगों की जान ले ली । मरने वालों में पांच आजमगढ़, तीन बलिया तथा एक मऊ जनपद का निवासी हैं। नोडल अधिकारी डॉक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि सिधारी थाना क्षेत्र के 65 वर्षीय रामचरन यादव को 24 अप्रैल की शाम 2:45 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान रविवार की प्रात: 6:30 बजे मौत हो गई। जबकि सिधारी थाना क्षेत्र की ही 24 वर्षीय प्रियंका निषाद को 20 अप्रैल की शाम 4:00 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान शनिवार की रात 12:40 पर मौत हो गई। इसी क्रम में रौनापार थाना क्षेत्र के 58 वर्षीय शिवबचन को 21 अप्रैल की शाम 5:20 पर भर्ती किया गया। इलाज के दौरान रविवार की भोर में 3:00 बजे मौत हो गई। इसी क्रम में जीयनपुर क्षेत्र के 35 वर्षीय प्रभाकर चौहान को शनिवार की शाम 5:30 बजे गंभीर अवस्था में भर्ती किया गया इलाज के 4 घंटे के पश्चात रात 9:30 बजे उनकी मौत हो गई। जबकि मेहनगर क्षेत्र के 48 वर्षीय रमेश जायसवाल को 17 अप्रैल रमेश जायसवाल को 17 अप्रैल को अपराह्न 1:53 पर भर्ती किया गया जिनका इलाज के दौरान रविवार की प्रात: 8:30 बजे मौत हो गई। वहीं बलिया जनपद की 68 वर्षीय सावित्री मिश्रा को 14 अप्रैल की प्रातः 4:00 बजे भर्ती किया गया जिनका इलाज के दौरान रविवार की प्रातः 6:00 बजे मौत हो गई। इसी के साथ बलिया जनपद के रसड़ा निवासी 53 वर्षीय राधा देवी को 21 अप्रैल की शाम 5:30 बजे भर्ती किया गया जिनका इलाज के दौरान शनिवार की देर रात 1:30 बजे मौत हो गई। जबकि बलिया जनपद के उभांव थाना निवासी 26 वर्षीय सोनी दुबे को 22 अप्रैल की रात 1:00 बजे भर्ती किया गया जिनका इलाज के दौरान शनिवार की शाम 7:00 बजे मौत हो गई। इसी के साथ मऊ जनपद के घोसी निवासी 50 वर्षीय माया सिंह पत्नी रमेश को 6 अप्रैल की शाम 6:00 बजे भर्ती किया गया जिनका इलाज के दौरान रविवार को पूर्वान्ह 11:50 पर मौत हो गई। इसके अलावा आजमगढ़ शहर के रमा नर्सिंग होम जिसको कोविड-19 अस्पताल का दर्जा मिला है, वहां पर पिछले 3 दिन से भर्ती ज्योति निकेतन स्कूल की शिक्षिका रीना दास का निधन हो गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 15, April 2025