शिक्षा आपदा कोष से रसोईया के परिजनों को दिया 25 हजार की नकद राशि
By -Youth India Times
Monday, April 05, 20210 minute read
0
रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के प्राथमिक विद्यालय अमहरा की रसोइया अतवरिया देवी की पिछले दिनों हुई निधन पर रसड़ा के शिक्षा आपदा कोष से रविवार को संकुल प्रभारी संतोष कुमार गोयल व प्रधानाध्यापिका मंजू द्विवेदी द्वारा उनके परिजन को 25 हजार रूपए नगद सहायता राशि दी गई। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ रसड़ा के अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह, उदय नारायण राम, धनंजय प्रताप सिंह, रवींद्रनाथ सिंह, ओमप्रकाश, संध्या वर्मा, मुकेश सिंह, संजय यादव, नीरज यादव, रमेश कुमार आदि रहे।