अस्पताल में कोविड-19 की जांच लगातार जारी है-सीएचसी सीयर अधीक्षक डा0 तनवीर आजम रिपोर्ट-अशोक जायसवाल बलिया। कोरोना वायरस बिल्थरारोड में भी बड़ी तेजी से अपना पांव पसार रहा है। सोमवार को सीएचसी सीयर में कुल 27 रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई जिसमें 5 लोग जनपद के अलग- अलग ब्लाक से सम्बंधित रहे। महामारी की नयी शिकार सीएचसी सीयर के महिला अस्पताल की चिकित्सक हुई हैं। जानकारी मिलने पर अस्पताल के स्टाफ द्वारा उन्हें होम कोरंटाइन के लिए घर पहुंचाया गया। इस सम्बन्ध में सीएचसी सीयर के अधीक्षक डा0 तनवीर आजम ने बताया कि अस्पताल में कोविड-19 की जांच लगातार जारी है। महिला चिकित्सक के पूर्व महिला अस्पताल के फार्मेसिस्ट व एक अन्य स्टाफ की रिपोर्ट पाजिटिव आ चुकी है। जानकारी दी कि बिल्थरारोड में लगभग 70 पाजिटिव केस पाए जा चुके हैं। आज मिले 22 पाजिटिव में से 5 केस बिल्थरारोड नगर से ही सम्बंधित पाए गए हैं। उन्होंने लोगों से इस महामारी से बचाव के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करने व बिना काम व मास्क के घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है ।