आजमगढ़: संक्रमण की रफ्तार ने फिर तोड़ा रिकार्ड, 359 नए संक्रमित
By -Youth India Times
Saturday, April 17, 2021
0
आजमगढ़। कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर का प्रकोप हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहा है। शनिवार को एक बार फिर रिकॅार्ड टूटा। शनिवार को कुल 359 नए संक्रमित मिले वहीं पांच लोगों की मौत हो गई। तेजी से बढ़ रही संक्रमितों की संख्या ने स्वास्थ्य महकमे को हिला कर रख दिया है। हर तरफ हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि स्थानीय लोगों में संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो चुकी है और संक्रमण पर लगाम की सारी कवायद फेल साबित हो रही है। वहीं होम क्वारंटीन की व्यवस्था भी संक्रमण को बढ़ाने में सहायक साबित हो रहा है। सीएमओ डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि शनिवार को कोरोना संक्रमण की रफ्तार और तेज दिखायी दी। शनिवार को देर शाम तक कुल 359 नए संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई है।