आजमगढ़: चोरी के 4 लाख 38 हजार रुपये बरामद, आरोपी गिरफ्तार
By -Youth India Times
Thursday, April 15, 2021
0
-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। शहर कोतवाली पुलिस ने नगर के कोट किला मोहल्ले से दो दिन पूर्व हुई लाखों की चोरी का पर्दाफाश करते हुए बुधवार की रात वारदात को अंजाम देने वाले युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चुराए गए 438000 रुपये भी बरामद कर लिया है। नगर कोतवाली प्रभारी केके गुप्ता के अनुसार शहर के कोट किला मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने दो दिन पूर्व अपने घर में हुई लाखों की चोरी के बाबत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस घटना की विवेचना पहाड़पुर चैकी प्रभारी विनय कुमार दुबे को सौंपी गई थी। बुधवार की रात विवेचनाधिकारी विनय कुमार दुबे शहर के तकिया मोहल्ला स्थित तिराहे पर मौजूद थे। तभी उन्हें जरिए मुखबिर सूचना मिली की चोरी की वारदात में वांछित आरोपी धर्मू नाला पुलिया के समीप मौजूद है। सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश देकर वहां मौजूद युवक को काबू में कर लिया। पकड़े गए युवक की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 4 लाख 38 हजार रुपये भी बरामद कर लिए हैं। गिरफ्तार आरोपी अबूसाद पुत्र मोहम्मद फारुख क्षेत्र के धर्मूनाला इलाके का निवासी बताया गया है।