आजमगढ़: फरिहा में हर रोज हो रही है 4 से 5 मौतें

Youth India Times
By -
0


दुकानदारों ने अधिकारियों से की बाजार बंद कर सेनिटाईजेशन करवाने की मांग

रिपोर्ट: रमेश यादव
आजमगढ़। फरिहा बाजार सहित आस-पास गांवों में मौतों का सिलसिला जारी है। हर दिन 4 से 5 मौत हो रही है, लेकिन किसी प्रकार की कोई सहायता या किसी प्रकार की कोई दवा का प्रबन्ध नहीं है और न कोई जांच हो रही है। स्वास्थ्य विभाग हो रही मौतों का कारण नहीं जानना चाहता। बताया जा रहा है लोगों को सर्दी जुकाम के साथ तेज बुखार और उल्टी दस्त होने तथा आक्सीजन लेबल कम होने की समस्या हो रही है और उसके बाद लोग मौत के मुंह में समा जा रहे है। मरने वालों में किसी की जांच अभी तक नहीं हो पायी है कि मौत कोरोना से है या फिर किसी और कारण हो रही है। मरने वालों में वृद्ध और जवान दोनों हैं। मौत का सिलसिला बाजार के दुकानदारों से ही शुरू होकर अब गांवों मे फैलता जा रहा है। बाजार में हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। सभी दुकानदारों के चेहरे पर किसी अनहोनी का भय लगातार बना हुआ है। कब किसको क्या हो जायेगा किसी को कुछ पता नहीं है। दुकानदारों ने इस मामले पर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए फरिहा बाजार को पूरी तरह से बन्द कराकर सेनिटाईजेशन करवाने की मांग किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)