बेल्थरा रोड में शार्ट सर्किट से लगी आग से 4 दुकाने और उसमें रखा सामान खाक
By -
Wednesday, April 14, 2021
0
Report- Ashok jaiswal
बिल्थरारोड के मातादीन गली से सटे सब्जी विक्रेता भुनेश्वर प्रसाद, कपड़ा विक्रेता दयानंद व ओम प्रकाश तथा हृदयानंद की जनरल स्टोर की दुकान थी। देर रात अचानक उसमें आग लग गई। पवित्र रमजान माह के पहले दिन शहरी खाने उठे रोजेदारों ने जब दुकान से आग की लपटें निकलते देखा तो उन्होंने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दिया तथा उनके साथ मिलकर आग पर काबू करने का प्रयास करने लगे। इस दौरान लोगों ने 112 नंबर पुलिस व अग्निशमन दल को भी फोन कर स्थिति से अवगत कराया। इस दौरान आसपास के लोग आग बुझाने के कार्य में लगे रहे। बाद में अग्निशमन दल व प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया तथा स्थानीय लोगों के साथ आग बुझाने में
Tags: