इंटरसिटी एक्सप्रेस से गिर कर 40 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत

Youth India Times
By -
0

Report-Ashok Jaiswal
बलिया। उभांव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार रेलवे पुल के पास इंटरसिटी एक्सप्रेस से गिरकर एक 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई। बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। 
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि वाराणसी भटनी रेल प्रखंड पर शनिवार को सुबह 9:15 बजे तुर्तीपार पिलर संख्या 29 के पास से गुजर रही इंटरसिटी एक्सप्रेस से एक युवक नीचे गिर गया। ट्रेन से गिरने व सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। स्टेशन अधीक्षक दिनेश मौर्य की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना उभांव पुलिस ने मृतक की शिनाख्त का काफी प्रयास किया परन्तु अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सकी। पुलिस ने शव की शिनाख्त न होने पर उसका पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)