आजमगढ़: कोरोना का महाविस्फोट, मिले 497 नए पॉजिटिव

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। वैश्विक महामारी कोरोना को हराने के लिए कोविड-19 टीकाकरण का अभियान जारी है। वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में काफी उत्साह भी दिख रहा है। बावजूद इसके महामारी के खिलाफ लड़ाई में लापरवाही भारी पड़ती जा रही है। शनिवार की देर शाम आई रिपोर्ट के अनुसार 2796 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए। जांच में 497 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि 208 संक्रमित मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किए गए है। इस प्रकार लगभग 50 लाख की आबादी वाले जिले में रिकवरी 69.10 फीसद दर्ज की गई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके मिश्रा ने बताया कि अब तक कुल 10,497 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से 7254 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। 3144 सक्रिय केस हैं। जबकि पूर्व के 95 सहित संक्रमित मरीजों की मरने की संख्या अब तक 99 ही है। बताया कि आज कुल 2796 सैंपल लिए गए हैं। अब तक कुल 4,83,522 सैंपल में 4,80,626 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिमसें 4,60,812 रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 2896 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)