मृतकों में बलिया, मऊ, वाराणसी और आजमगढ़ के 1-1 मरीज आजमगढ़, 24 अप्रैल। राजकीय मेडिकल कॉलेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत में कमी आई है। बीते 24 घंटे में कोरोना से चार मरीजों की मौत हुई। जिसमें एक-एक मरीज आजमगढ़, बलिया, मऊ और वाराणसी जिले के निवासी हैं। नोडल अफसर डॉ. दीपक पांडेय ने बताया कि सूचना महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, मंडलायुक्त, डीएम, एसपी व सीएमओ साथ स्थानीय पुलिस चैकी इंचार्ज को दे दी गई है। प्रोटोकॉल के तहत संक्रमित मरीजों के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। नोडल अधिकारी ने बताया कि बलिया जिले की 55 वर्षीय महिला को 13 अप्रैल की सुबह छह बजे भर्ती कराया गया था, जिनकी मौत शनिवार की सुबह 11 बजे हो गई। मऊ के चिरैयाकोट निवासी 47 वर्षीय महिला को 22 अप्रैल की देर शाम भर्ती किया गया, जिनकी मौत शुक्रवार की रात नौ बजे गई। वहीं, वाराणसी जिले के 72 वर्षीय वृद्ध को शुक्रवार की सुबह छह बजे गंभीरावस्था में आइसीयू में भर्ती किया गया, जिनका इलाज के दौरान उसी शाम 3.30 बजे मौत हो गई। जबकि जिले के मुबारकपुर के 53 वर्षीय व्यक्ति को 21 अप्रैल की सुबह 4.30 बजे भर्ती किया गया, जिनकी मौत शुक्रवार की शाम तीन बजे हो गई।