बलिया में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कई स्थानों पर मारपीट व हवाई फायरिंग के बीच शाम 5 बजे तक पड़े 54.75 फीसद मत
By -Youth India Times
Monday, April 26, 2021
0
Report - Ashok jaiswal
बलिया। बलिया में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कई स्थानों पर मारपीट व हवाई फायरिंग के बीच शाम 5 बजे तक 54.75 फीसदी मत पड़ने की खबर है। 5 बजे के बाद भी कई बूथों पर मतदाताओं की लम्बी कतारें नजर आई।
पंचायत चुनाव में चिलकहर ब्लाक के रामपुर में हुये विवाद में प्रधान प्रत्याशी को लोगों द्वारा पीट दिया गया। जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठियां भांजकर लोगों को वहां से तितर-बितर किया। वहीं गड़वार क्षेत्र के नवादा गांव में मतदान केंद्र पर चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों के एजेंटों में जमकर झड़प हुआ। इस मामले में पुलिस ने एक पक्ष के एजेंट को हिरासत में लेकर थाने चली आयी। जानकारी के अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र के नवादा गांव में प्रधान पद प्रत्याशी के एजेंट अजय सिंह दूसरे पक्ष के प्रत्याशी के एजेंट आनन्द प्रकाश सिंह को पुरानी चुनावी रंजिश के चलते अपशब्द बोलकर मतदान केंद्र से भगाने लगे। जिसको लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते विवाद काफी बढ़ गया। पुलिस ने किसी तरह से विवाद को शांत कराया और एक पक्ष के एजेंट को हिरासत में लेकर थाने चली आयी। उधर सेमरी मि अधिकारियों की लापरवाही से बूथ संख्या 296 पर डेढ घंटे तक मतदान रुका रहा। इस बूथ पर वार्ड संख्या 32 का जिला पंचायत का बैलेट पेपर ही नहीं पहुंचा था। इस बूथ पर समय से मतदान शुरु तो हो गया किंतु जब पीठासीन अधिकारी को पता चला कि जिला पंचायत का बैलेट पेपर ही नहीं है तो मतदान रोक दिया गया। उच्चाधिकारियों को सूचना देने के डेढ घंटे बाद बैलेट पेपर उपलब्ध होने के बाद मतदान शुरु हुआ। बेरुआरबारी में प्राथमिक विद्यालय देल्हुआ पर सुबह अचानक 8 बजे बूथों पर लगे एजेंटो ने क्षेत्र पंचायत के बैलेट पेपर समाप्त होने की चर्चा की। वहीं लोगों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र पंचायत के बगैर ही मतदान कर्मचारियों द्वारा कराया जा रहा है। इस से वहां हंगामा हो गया तथा एक घण्टे तक मतदान रुक गया। बाद में अधिकारियों द्वारा जब सभी थैलों की पुनः जांच की गई तो वह उसी में मिल गया जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। मतदाताओं में अधिकारियों के इस लापरवाही से काफी आक्रोश दिखा। लोगों ने मांग की कि जितने भी लोग क्षेत्र पंचायत का वोट उस दौरान नहीं दिया हैं उनसे पुनः वोट दिलवाया जाय। उधर दोकटी ग्राम पंचायत बहुआरा के बूथ संख्या 13 पर क्षेत्र पंचायत सदस्य के दो प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह बैलेट पेपर पर अंकित न होने के कारण मतदान रुक गया। प्रत्याशियों के आपत्ति के बाद पीठासीन अधिकारी जब बैलट पेपर लेने गए तो लोगों को जानकारी हुई। इस दौरान वहां 50 लोगों ने अपने मत का प्रयोग कर चुके थे। वहीं प्राथमिक विद्यालय देल्हुआ बूथ नम्बर 158, बूथ नम्बर 159 पर क्षेत्र पंचायत का बैलेट पेपर नहीं होने से कुछ देर के लिए मतदान रोक दिया गया। ग्राम पंचायत शिवपुर कपूर दियर के बूथ संख्या 41 में क्षेत्र पंचायत सदस्य का बैलट पेपर गायब था। एक घंटे बाद बैलेट पेपर आने के बाद वोटिंग आरंभ हो सकी, इस दौरान मतदाताओं ने जमकर हंगामा किया।सीयर ब्लाक के अतरौल चक मिलकान गांव के बूथ के बाह प्रधान पद का बैलेट पेपर पाए जाने का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में एक युवक उस बैलेट पेपर को लेकर पीठासीन अधिकारी पर आरोप लगा रहा है। वीडियो के वायरल होते ही प्रशासन चौकन्ना हो गया तथा उपजिलाधिकारी बेल्थरारोड सर्वेश यादव ने इसकी तहकीकात के लिए कोतवाल को मौके पर रवाना किया है। देखना है इस मामले में पुलिस - प्रशासन की जांच रिपोर्ट क्या कहती है। दोकटी थाना क्षेत्र के करन छपरा गांव में सोमवार की दोपहर मतदान के समय प्राथमिक विद्यालय नंबर एक स्थित बूथ संख्या 169 व 170 पर उस समय बवाल शुरू हो गया, जब एजेंट और प्रधान प्रत्याशी गलत वोटिंग को लेकर आमने-सामने हो गए। देखते ही देखते दोनों पक्ष से ईंट-पत्थर चलना शुरू हो गया। इसबीच एक पक्ष से हवाई फायरिंग की खबर है जिससे कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। सूचना पर मौके पर एसपी भी पहुंच गए। दोनों पक्ष के लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।