आजमगढ़: केबिल ब्रस्ट होने से 5000 उपभोक्ताओं के घरों की बत्ती गुल
By -
Sunday, April 04, 20211 minute read
0
आजमगढ़। विद्युत उपकेंद्र मातनपुर भंवरनाथ से संबद्ध भूमिगत केबल शनिवार की रात दो बजे ब्रस्ट हो गई। जिससे लगभग तीन फीडरों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। नतीजा लभगग 5000 उपभोक्ताओं की घरों की बत्ती गुल हो गई। काफी तलाश के बाद फाल्ट मिला तो युद्ध स्तर पर मरम्मत का कार्य जारी हुआ लेकिन रविवार को तीन बजे तक खराबी दूर नहीं की जा सकी थी। जिससे बिजली संचालित उपकरण ठप रहे तो पानी की लिए हाहाकार मच गया था।
Tags: