आजमगढ़: छापेमारी कर पुलिस ने 6 को किया गिरफ्तार, 25 फरार
By -Youth India Times
Saturday, April 03, 2021
0
फूलपुर के मुंडवर गांव में दावत की सूचना पर पंहुची पुलिस का उलेमा कौंसिल व एआईएमआईएम नेताओ ने किया घेराव आजमगढ़। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा मुंडवर में चल रही दावत के दौरान पुलिस ने छापा मार कर 06 लोगों पर धारा 188 के तहत कार्यवाही कर दिया। 25 अन्य लोगों को फरार बताया जा रहा है। छह लोगों को पकड़कर कोतवाली लाया गया था। इसकी जानकारी ओलमा कौंसिल और एआइएमआइएम के पदाधिकारी को दी गई तो उसके नेता भी वहां पहुंच गए। पुलिस कार्रवाई पर उलमा कॉसिल के नेता आधी रात के बाद तक कोटवाली पर डटे रहे और पुलिस पर आरोप लगाया कि पारिवारिक दावत में पुलिस ने वहां मिले नौजवानों पर लाठियां बरसाई और वाहन व कुर्सियां तोड़ डाला। नेताओं के साथ ग्रामीणों ने कोतवाली का घेराव कर दिया। उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई तो सभी को रिहा कर दिया गया।
राष्ट्रीय ओलमा कॉसिल के फूलपुर विस इकाई अध्यक्ष मो. आमिर, हाजी रिजवान अहमद, राष्ट्रीय प्रवकता तलहा रशादी, नूरुनहुदा, शकील अहमद, हुजैफा रशादी, एआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत आजमी आदि ने कहा कि पुलिस के अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी पुलिस वालों के विरुद्ध कार्रवाई होनी ही चाहिए। उधर चर्चा है कि दावत चुनावी थी। पुलिस दूसरे पक्ष के सूचना पर पहुंची, लेकिन वहां ज्यादती होने पर सवाल उठने लगे है। उधर, पुलिस का कहना है कि पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है। मुंडवर में मो. राशिद पुत्र अबू तालिब आदि कई लोग एकत्रित होकर पार्टी कर रहे थे। मौके से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य 25 लोग मौके से भाग गए। उक्त लोगों के विरुद्ध धारा 488 भादवि के तहत कार्रवाई की गई है।