आजमगढ़: आग की चपेट में आने से मासूम भाई-बहन की मौत, 70 घर खाक

Youth India Times
By -
2 minute read
0

दर्जनों परिवार आये खुले आसमान के नीचे, मौके पर एसडीएम, सीओ ने संभाली कमान
आजमगढ़। महराजगंज थाना क्षेत्र के नौबरार देवारा जदीदकिता प्रथम के 7 पुरवों में आज दिन आग ने करीब 70 कच्चे मकानों को जलाकर राख कर दिया। बेरहम आग की चपेट में आकर दो बच्चों की जलकर मौत हो गयी। बच्चों की मौत की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। बता दें कि घाघरा नदी किनारे के देवारा क्षेत्र में एक छोटी सी बस्ती से निकली आग ने आसपास के करीब 1 किलोमीटर के क्षेत्र के मकानों को अपनी जद में ले लिया। तेज गर्म हवा व घरों में रखे सिलेंडर और अन्य ज्वलनशील पदार्थों के चलते आग ने भी कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और देखते-देखते दर्जनों मकान और मंडई धू-धू कर जलने लगे। आग बेकाबू होते देख क्या बच्चे क्या बूढ़े सभी जैसे तैसे हालत में घर छोड़कर भागने लगे। पूरे क्षेत्र में घंटों हाहाकार की स्थिति रही। जब तक राहत कार्य शुरू हो पाता तब तक बहुत देर हो चुकी थी। लोगों के घरों में रखे सभी सामान जलकर राख हो गए। पालतू पशुओं की मौत हो गई। इस दौरान आपाधापी में भागे लोगों की खोजबीन जब शुरू हुई तो राकेश राम के दो बच्चेेे गायब मिलेे। बाद में मासूम भाई बहन 5 वर्षीय मुस्कान और 3 वर्षीय अवनीश के शव पूरी तरह से जली हालत में उनके घर से मिके। बताया जा रहा है कि बच्चे जान बचाने के लिए कमरे में ही छुप गए थे। राहत कार्य देरी से शुरू होने को लेकर लोगों में भारी आक्रोश था। 
सूचना के तत्काल बाद ही एसडीएम सगड़ी, सीओ सगड़ी, तहसीलदार सगड़ी, महाराजगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को पहुंचने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। लोगों की शिकायत है कि हर साल गर्मी के मौसम में कभी खेत में तो कभी मकानों में आग लगती रहती है और इसके लिए यहां महाराजगंज में फायर ब्रिगेड का स्टेशन बनाया गया था लेकिन आज घटना के समय कोई गाड़ी नहीं मौजूद होने के चलते जीयनपुर और अन्य क्षेत्रों से आए ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाना पड़ा जिससे काफी देर से राहत कार्य शुरू हो सका। यह पूरा इलाका आजमगढ़ के उत्तरी क्षेत्र में महिला गढ़वाल बांध से भी उत्तर घागरा के किनारे बसा हुआ है जिसके कारण यहां पर तत्काल पहुंचना भी प्रशासन के लिए हमेशा चुनौती से भरा रहा है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 15, April 2025