मतगणना स्थल पर 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट ही मान्य- डीएम

Youth India Times
By -
0

Report- Ashok Jaiswal
बलिया। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 की मतगणना प्रक्रिया को शान्तिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराने के साथ ही जिलाधिकारी ने कोविड-19 के नियमों का भी पूर्ण रूप से पालन करने पर विशेष बल दिया है। जिलाधिकारी अदिति सिंह ने प्रत्याशियों एवं मतगणना अभिकर्ताओं के लिए विशेष आदेश निर्गत करते हुए सलाह दी है कि कोविड-19 महामारी संक्रमण के दृष्टिगत समस्त प्रत्याशी अपना एवं अपने निर्वाचन अभिकर्ता/मतगणना अभिकर्ता की गणना तिथि से पूर्व कोविड-19 की जॉच करा लें तथा मतगणना स्थल पर 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही आयें। स्पष्ट किया कि कि 72 घंटे से पूर्व की रिपोर्ट मान्य नहीं होगी। मतगणना स्थल पर सिर्फ उन्हीं मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जायेगा, जिनके पास कोविड-19 की 72 घन्टे पहले की कोरोना निगेटिव जांच रिपोर्ट होगी। बिना निगेटिव रिपोर्ट के कोई भी मतगणना स्थल के अन्दर प्रवेश नहीं कर सकेगा।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)