आजमगढ़: ज्वैलर्स की दुकान से 80 हजार के गहने लेकर भागे उच्चके
By -
Monday, April 05, 20211 minute read
0
जानकारी अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के नन्दापुर ग्राम के जोगापट्टी में आकाश सेठ पुत्र अरुण प्रकाश सेठ की महालक्ष्मी ज्वैलर्स के नाम की दुकान है। जहाँ सोमवार करीब 10.30 बजे एक बाइक पर महिला-पुरुष ने दुकान में आकर ज्वेलरी दिखाने की बात की। दुकानदार ने जहां उन्हें ज्वेलरी दिखाई तो वहीं इसी बीच महिला बातें करने लगी। पुरुष ने मौका देखते हुए करीब 80 हजार के ज्वेलरी लेकर रफूचक्कर हो गया। दुकानदार को जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। महिला को भागने से पहले ही पकड़ लिया गया।
Tags: