22 ब्लाकों में मतगणना के लिए स्कूल व कॉलेज किये गये अधिग्रहित आजमगढ़, 24 अप्रैल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद दो मई को मतों की गिनती की लिए ब्लाकवार मतगणना केंद्रों का भी निर्धारण कर लिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मतगणना सुबह आठ बजे से कार्य समाप्ति तक होगी। मतगणना केंद्रों पर समय से सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि ब्लाक रानी की सराय-कृषि महाविद्यालय कोटवा, तहबरपुर-गणेश इंटर कालेज महुवार, मिर्जापुर-फातिमा गर्ल्स कालेज दाउदपुर, मुहम्मदपुर-ब्राइट फ्यूचर एकेडमी सिघड़ा, पल्हनी-सर्वोदय महिला डिग्री कालेज हरबंशपुर, लालगंज-श्री शारदा माता प्रसाद डिग्री कालेज मईखरगपुर श्रीरामगंज, ठेकमा-राजनरायन सिंह सम्मोपुर पालिटेक्निक कालेज तम्मरपुर ठेकमा, तरवां-सेंट जेवियर्स स्कूल तरवां, मेंहनगर-राधा कृष्ण इंटर कालेज खरिहानी मेंहनगर, जहानागंज-श्री हरिशंकरजी महाविद्यालय रामपुर जहानागंज, सठियांव-पीपीएस फार्मेसी कालेज भटौरा सठियांव, बिलरियागंज-जमिअतुलफलाह बिलरियागंज, अजमतगढ़-नवोदय विद्यालय नवोदय नगर जीयनपुर, महराजगंज-महराजगंज इंटर कालेज महराजगंज, हरैया-स्वामी सहजानंद महाविद्यालय हरैया, फूलपुर-फरहान कांवेंट पब्लिक स्कूल ऊदपुर, पवई-कृषक इंटर कालेज बागबहार, मार्टीनगंज-बाबा विश्वनाथ इंस्टीट्यूृट आफ टेक्नालाजी पालिटेक्निक कालेज अमनवां, कोयलसा-गांधी शताब्दी स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोयलसा, अतरौलिया-रामनाथ धनंजय स्मारक महिला महाविद्यालय जगदीशपुर अतरौलिया, अहरौला- प्राणपति देवी इंटर कालेज पारा और ब्लाक पल्हना की मतगणना साईं कालेज आफ एजूृकेशन लफिया लालगंज में होगी।