आजमगढ़: तमंचा चाकू व शराब बरामद 8 गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

पकड़े गए लोगों में गैंग लीडर भी शामिल 

-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तमंचा चाकू व शराब के साथ सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। पकड़े गए लोगों में एक गिरोह का लीडर भी शामिल बताया गया है।
गंभीरपुर थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर शाम क्षेत्र के अगनईयां मोड़ के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े युवक को 315 बोर तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा। गिरफ्तार किया गया। मोहम्मद कासिम पुत्र सिकंदर गंभीरपुर क्षेत्र के चिउटहीं गांव का निवासी बताया गया है। बरदह थाने की पुलिस ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान मंगलवार की शाम बादिल बाबा स्थान के समीप एक व्यक्ति को चाकू के साथ गिरफ्तार किया। पकड़ा गया सुभाष सरोज पुत्र स्व. सोचन क्षेत्र के कम्मरपुर गांव का निवासी बताया गया है। वहीं दूसरे व्यक्ति को बीकापुर के पास से एक व्यक्ति को शराब के साथ गिरफ्तार किया। बिलरियागंज थाने की पुलिस ने मंगलवार की शाम मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बिंदवल-जैगहां मार्ग पर एक व्यक्ति को चापड़ के साथ दबोचा। पकड़ा गया मद्रासी उर्फ पप्पू पुत्र जुबैर क्षेत्र के जयराजपुर गांव का निवासी बताया गया है। वहीं एक अन्य अभियुक्त गुड्डू पुत्र जुबेर साकिन जयराजपुर थाना बिलरियागंज को चाकू के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी मद्रासी उर्फ पप्पू और गुड्डू पुत्र जुबेर डी-43 नाम से पंजीकृत गिरोह का लीडर है। वही महाराजगंज थाने की पुलिस ने भैरू दास पुर पुलिया के समीप राजेसुलतानपुर की ओर से आ रहे दो व्यक्तियों को लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा पकड़े गए लोगों में राम किशुन पुत्र स्व. जयराम निषाद क्षेत्र के ऊसरकुढ़वा तथा मनोज पुत्र रामजी शर्मा स्थानीय करमहां डिंगुरपुर गांव के निवासी बताए गए हैं। बरदह थाने की पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के बीकापुर गांव में मंगलवार की रात छापेमारी कर शराब के अवैध कारोबार में लिप्त युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से 45 शीशी शराब बरामद किया है। पकड़ा गया सुनील पुत्र बरखू राजभर बीकापुर गांव का निवासी बताया गया है। वहीं एक अन्य कार्रवाई में सुनील राजभर पुत्र बरखू राजभर नि0 बीकापुर एक पेटी (45 शीशी) शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)