आजमगढ़: एसडीएम सदर ने आजमगढ़ की तासीर पर किया हमला-आशुतोष

Youth India Times
By -
0

दुकान व एक अखबार का दफ्तर अवैध रूप से ढहाये जाने के खिलाफ आंदोलित पत्रकारों ने गांधी तिराहे पर किया सर्वदलीय सत्याग्रह
आजमगढ़। वरिष्ठ पत्रकार एसके दत्ता की रैदोपुर स्थित दुकान व एक अखबार का दफ्तर अवैध रूप से ढहाये जाने के खिलाफ आंदोलित जिले के पत्रकारों ने अपने आंदोलनों की कड़ी में सोमवार को शहर के डीएवी गांधी तिराहे पर सर्वदलीय सत्याग्रह किया। जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी के नेतृत्व में गांधी तिराहे तक नारेबाजी करते पहुंचे पत्रकारों ने अविलम्ब एसडीएम सदर गौरव कुमार को हटाये जाने के साथ श्री दत्ता की दुकान का पुनः निर्माण कराये जाने व हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति दिये जाने की मांग की। साथ ही मांग पूरी न होने तक आंदोलन की प्रतिबद्धता दोहरायी। श्री दत्ता के उत्पीडन की जांच करने दिल्ली से आयी पत्रकारों की टीम का नेतृत्व कर रहे भड़ास 4 मीडिया के संपादक यशवंत सिंह ने कहा कि यह हमला केवल एक पत्रकार पर नहीं बल्कि भारत के संवैधानिक व्यवस्था पर किया गया है। इसके लिए दोषी अधिकारी को कड़े से कड़ा दण्ड दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यहां के एसडीएम सदर गौरव कुमार ने अपने नाम के अनुरूप काम न करके गीदड़ों की तरह का काम किया है। ऐसे में इस बददिमाग अधिकारी के खिलाफ सोशल मीडिया पर एक अभियान चलाया जायेगा और इस अधिकारी को गीदड़ कुमार के नाम से पहचान दिलाया जायेगा। 
जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि इस शहर की अपनी तासीर रही है। एसडीएम सदर ने इस शहर की तासीर पर हमला किया है। इसे यह शहर बर्दास्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों में विचारों का मतभेद हो सकता है मगर मनभेद कहीं नहीं रहा है। जब भी किसी पर जुल्म, अन्याय व शोषण हुआ है, यहां के लोग जाति, धर्म व दलगत राजनीति से परे हटकर पीड़ित के साथ खड़े हुए हैं और उसे न्याय दिलाया है। आज श्री दत्ता के मसले पर भी समूचा शहर उनके साथ खड़ा है और उनको न्याय दिलाकर ही रहेगा। इस अवसर पर अभिभावक संघ के गोविन्द दूबे, पूर्वांचल विकास संघर्ष समिति के प्रवीण सिंह, भारत रक्षा दल के हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव व उमेश सिंह गुड्डू, प्रयास संगठन के रणजीत सिंह, जनवादी लेखक संघ के रवीन्द्र नाथ राय, गांधीगिरी टीम के विवेक पाण्डेय, सूत्रधार के अभिषेक पण्डित, उप्र जर्नलिस्ट एसोसिएशन के रमेश सिंह व संतोष श्रीवास्तव, समाजवादी नेता हरिश्चन्द पाण्डेय, कम्युनिस्ट पार्टी के जुल्फेकार बेग, विश्वविद्यालय अभियान संघ के डा0 प्रवेश सिंह व राकेश गांधी, समाजवादी विचारक संजय श्रीवास्तव, श्रमजीवी पत्रकार संघ के रामअवध यादव, केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के रंजन राय, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण सिंह, कांग्रेस के पीसीसी सदस्य मुन्नू यादव, डीएवी पीजी कालेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय निक्की, बसपा के अरूण पाठक, आर्यावर्त महासभा के प्रवीण शुक्ला, रिहाई मंच के राजीव यादव, वरिष्ठ पत्रकार फूलचन्द सिंह के साथ जर्नलिस्ट क्लब के खुर्रम आलम नोमानी, सचिन श्रीवास्तव, रत्नप्रकाश, विनोद सिंह, संदीप अस्थाना, मनीष पाण्डेय, राजीव रंजन, देवेन्द्र मिश्र, सौरभ उपाध्याय, वसीम अकरम, सूरज जायसवाल, राजीव श्रीवास्तव, प्रदीप, आशुतोष श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे और अपने विचारों को रखा। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार विजयनारायण ने एवं संचालन जर्नलिस्ट क्लब के अध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)