बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत

Youth India Times
By -
0

Report- Ashok Jaiswal
बलिया । जनपद के ओवरब्रिज पर गुरुवार की दोपहर बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर बोलेरो चालक वाहन सहित फरार हो गया। 
जानकारी के अनुसार सोवइबांध, सुखपुरा निवासी दयानंद तिवारी (70 साल) अपनी पत्नी कमलावती (65 साल) सेवानिवृत्त स्टॉफ नर्स के साथ अधिवक्ता नगर में रहते थे। गुरुवार की दोपहर वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से शहर स्थित ओवरब्रिज से गुजर रहे थे। इसी बीच अचानक एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जहां पति बाइक सहित ओवर पर वहीं पत्नी उछलकर ओवरब्रिज के नीचे गिर गई तथा घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)