आजमगढ़: अंबेडकर प्रतिमा खंडित करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार
By -Youth India Times
Tuesday, April 13, 2021
0
-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के अजमतगढ़ कस्बे में स्थापित की गई अंबेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के मामले में वांछित एक आरोपी को मंगलवार को दिन में गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की दबिश जारी है। गौरतलब है कि अजमतगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र में स्थापित अंबेडकर प्रतिमा को बीते 11 अप्रैल की रात अराजक तत्वों द्वारा खंडित कर दिया गया। इस घटना को लेकर क्षेत्र में काफी आक्रोश व्याप्त था। घटना के बाबत अजमतगढ़ कस्बे के सुभाष नगर वार्ड निवासी धर्मेंद्र कुमार पुत्र सोहित राम ने इंदिरा नगर वार्ड निवासी राजू निषाद व बबलू निषाद तथा 35 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के बाद से नामजद आरोपी फरार चल रहे थे। मंगलवार को पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली की अभियुक्त राजू निषाद क्षेत्र के चुनहवा बाजार में मौजूद है। पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश देकर आरोपी राजू पुत्र मिन्नू निषाद को गिरफ्तार कर लिया।