आजमगढ़: जेल में निरुद्ध सफाईकर्मी निलंबित

Youth India Times
By -
0

-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। दहेज प्रताड़ना के आरोप में न्यायिक अभिरक्षा में लिए गए ग्राम पंचायत सफाईकर्मी के खिलाफ सोमवार को डीपीआरओ द्वारा निलंबन की कार्रवाई की गई है।
सदर तहसील क्षेत्र के जीयनपुर कोठरा ग्राम निवासी मंजीत यादव पुत्र भरत यादव दहेज प्रताड़ना के मामले में विगत 7 अप्रैल से न्यायिक अभिरक्षा में है। जिला कारागार में निरुद्ध होने की जानकारी के बाद जिला पंचायतराज अधिकारी लालजी दुबे ने इस संबंध में जिला कारागार के अधिकारियों से लिखित तौर पर जानकारी मांगी। जिला कारागार प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के बाद जिला पंचायतराज अधिकारी ने सोमवार को जेल में निरुद्ध सफाई कर्मी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)