आज़मगढ़ : चुनाव प्रक्रिया में खलल पर की जाएगी सख्त कार्यवाही-एसपी
By -Youth India Times
Monday, April 19, 20211 minute read
0
पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न मतदान स्थलों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण आज़मगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद दिखा। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा विभिन्न मतदान स्थलों पर जाकर आकस्मिक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने मतदान केंद्र आईटीआई कालेज आजमगढ़, हाफिजपुर शिक्षा क्षेत्र पल्हनी, इंग्लिश मीडियम प्राईमरी स्कूल उकरौड़ा शिक्षा क्षेत्र पल्हनी सहित विभिन्न मतदान स्थलों का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने मतदाताओं को हिदायत देते हुए कहा कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदान करें और मास्क जरूर पहने। पुलिस अधीक्षक ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी करने की कोशिश की गई तो गड़बड़ी करने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।