आजमगढ़: ससुर की आंख फोड़ने वाले दामाद को पुलिस ने दबोचा
By -Youth India Times
Friday, April 02, 2021
0
आजमगढ़, 02 मार्च। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के अबाड़ी गांव में दो दिन पूर्व घर में घुसकर चचेरे ससुर की आंख फोड़कर घायल कर देने वाले आरोपित दामाद को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजवा दिया। प्रभारी निरीक्षक मुबारकपुर अखिलेश कुमार मिश्रा के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी नंदन कन्नौजिया पुत्र स्व. केदार है। वह मऊ जिले के दक्षिण टोला थाने के मिर्जाहाजीपुर गांव का निवासी है। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक थाना क्षेत्र के अबाड़ी गांव निवासी संदीप कन्नौजिया ने गुरुवार को थाने में केस दर्ज कराया। जिसमें नंदन को आरोपित किया था। संदीप का आरोप है कि नंदन की ससुराल उसके पड़ोसी के घर है। जहां पर वह 29 मार्च को आया था। शाम करीब सात बजे किसी बात को लेकर दोनों परिवारों में विवाद हुआ। जिससे नाराज नंदन गाली देते हुए संदीप के पिता शुद्धू कन्नौजिया को दौड़ा लिया। वह जान बचाने के लिए घर में भागे तो वह भीतर घुस गया और ईंट से सिर पर प्रहार कर दिया। जोरदार हमला होने से जहां सिर फूट गया। वहीं दोनों आंखों बाहर आ गई हैं। शुद्धू कन्नौजिया का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा। जहां हालत गंभीर बनी हुई है। शुक्रवार को नंदन कन्नौजिया पुनः अपने ससुराल पहुंचा और संदीप के घर वालों को अपशब्द कहने लगा। घटना की सूचना मिलने पर चैकी प्रभारी सठियांव श्रीकृष्ण प्रजापति मौके पर पहुंचर नंदन को गिरफ्तार कर लिया। उसे जेल भेजवा दिया गया।