आजमगढ़: असलहाधारी बदमाशों को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर किया अधमरा
By -
Monday, April 12, 2021
0
आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव से सटे शांति नगर चौराहे पर आज शाम लगभग 6.00 बजे अतरौलिया की तरफ से जा रहे एक मोटरसाइकिल पर दो बदमाशों की बाइक मे पचरी भवनाथपुर गांव निवासी संदीप ने अपनी बाइक से टक्कर मार दिया। मेन चैक पर ही दोनों बाइक सवार गिर गए। एक बदमाश ने तंमंचा निकालकर हवाई फायरिंग कर दिया। घटना के अतरौलिया की तरफ से पीछे-पीछे आ रही पुलिस की 100 नंबर अपाची गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों बदमाशों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुची स्थानीय थाने की पुलिस ने दोनों बदमाशों को एंबुलेंस से लेकर स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया में भर्ती कराया और घटना की जानकारी भी ली। इस दौरान इन अपराधियों के पास से दो तमंचा एवं एक पिस्टल भी बरामद हुई।
Tags: