आजमगढ़: असलहाधारी बदमाशों को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर किया अधमरा

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। अतरौलिया थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव से सटे शांति नगर चौराहे पर आज शाम लगभग 6.00 बजे अतरौलिया की तरफ से जा रहे एक मोटरसाइकिल पर दो बदमाशों की बाइक मे पचरी भवनाथपुर गांव निवासी संदीप ने अपनी बाइक से टक्कर मार दिया। मेन चैक पर ही दोनों बाइक सवार गिर गए। एक बदमाश ने तंमंचा निकालकर हवाई फायरिंग कर दिया। घटना के अतरौलिया की तरफ से पीछे-पीछे आ रही पुलिस की 100 नंबर अपाची गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में ही दोनों बदमाशों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुची स्थानीय थाने की पुलिस ने दोनों बदमाशों को एंबुलेंस से लेकर स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया में भर्ती कराया और घटना की जानकारी भी ली। इस दौरान इन अपराधियों के पास से दो तमंचा एवं एक पिस्टल भी बरामद हुई। 
जनकारी के अनुसार गोरखपुर लखनऊ से आ रहे थे और इन लोगों का मुख्य उद्देश्य नई अपाची गाड़ी की छीनना था। सूचना पाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौलिया पर क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर महेंद्र कुमार शुक्ला भी पहुंचकर घटना की जानकारी ली। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति लगभग दो-तीन घंटा पहले भवनाथपुर चैराहे पर आकर एक दुकान पर बैठे थे और यह लोग अतरौलिया की तरफ से जा रहे थे तभी रास्ते में चनैता गांव के करीब ही पुलिस की अपाची गाड़ी देखकर वापस हो गए। मामला जो कुछ भी हो लेकिन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)