आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पुसड़ा आयमा गांव में युवक ने गुरुवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक बृजभान उर्फ विध्याचल (26) पुत्र रामअवध चौहान पहले दिल्ली में मजदूरी करता था और दो माह पूर्व घर आया था। इस बीच काम करने के लिए लखनऊ भी गया लेकिन एक सप्ताह पूर्व वहां से भी लौट आया। इस समय पास के महुआ गांव में काम कर रहा था। किसी बात को लेकर वह कई दिनों से वह तनाव में था। बताते हैं कि बुधवार की रात मायके में रह रही पत्नी से बात भी किया और परिवार के साथ सामान्य रूप से रहा। रोज की भांति खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया। रात 12 बजे कुछ गिरने की आवाज हुई तो बाहर सो रही मां ने पूछा क्या गिरा तो बृजभान कमरे से बाहर आया और बोला कुछ नहीं हुआ। फिर पानी पीया और कमरे में चला गया। सुबह देर तक जब दरवाजा नहीं खुला तो छोटे भाई केशभान ने दीवार में बने मुक्के से देखा तो वह फंदे से झूल रहा था। किसी तरह से दरवाजा खोला गया तो वह छत के चुल्लू में रस्सी के सहारे लटका हुआ था। सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर था। पांच साल पूर्व मऊ जनपद के तखतपुर गांव में शादी हुई थी। उसकी तीन वर्ष की बेटी ऊर्वशी है