त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा अपने समर्थकों के साथ वोट मांगने का कार्य रहा जारी बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर भी दोपहर में नजर नहीं आए एक भी यात्री रिपोर्ट: अशोक जायसवाल बलिया। कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए सरकार द्वारा प्रायोजित लाकडाउन के पहले दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। लोग अपने घरों में दुबके रहे। नगर में जहां सड़क पर यदा कदा ही लोग नजर आए वहीं गांवों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा अपने समर्थकों के साथ वोट मांगने का कार्य जारी था। लाकडाउन में बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर भी वीरानी छायी रही।
शुक्रवार की रात आठ बजे से सोमवार की सुबह 7 बजे तक सरकार द्वारा लगाए गए लाकडाउन का असर यह रहा कि सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते लोग खुद ही अपने आपको घर में ही कैद रखने में सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जिले में कोरोना मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या से भी लोग काफी भयभीत नजर आ रहे हैं। अब अधिकांशतः लोग कोरोना वायरस के प्रति जागरूक हो चुके हैं तथा घर से बाहर निकलने पर मास्क के महत्व को समझने लगे हैं। लाकडाउन का असर बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन पर भी नजर आया तथा दोपहर में रेलवे प्लेटफार्म पर एक भी यात्री नजर नहीं आए। इस दौरान टिकट बुकिंग खिड़की पर भी यात्रियों का अभाव रहा।