आजमगढ़: पूर्व प्रधान को दावत पार्टी पड़ी महंगी, भाई समेत गए सलाखों के पीछे
By -Youth India Times
Saturday, April 03, 2021
0
जहानागंज क्षेत्र के गोधौरा ग्राम पंचायत की घटना -वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। पंचायत चुनाव के मद्देनजर जनपद में लागू धारा 144 का उल्लंघन करते हुए मतदाताओं को रिझाने के लिए निवर्तमान प्रधान द्वारा दी गई दावत पार्टी उन्हीं के लिए महंगी पड़ गई। मौके पर पहुंची पुलिस देख मतदाता तो भाग खड़े हुए लेकिन दावत देने वाले पूर्व प्रधान व उनके भाई को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। इस कार्रवाई से जनपद के तमाम प्रत्याशियों में बेचैनी का माहौल देखा जा रहा है। जहानागंज विकासखंड क्षेत्र के गोधौरा ग्राम पंचायत में इस बार प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। इस चुनाव में निवर्तमान प्रधान ने अपने पक्ष का प्रत्याशी मैदान में उतारा है। प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटाने के उद्देश्य से पूर्व प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत के मतदाताओं हेतु दावत पार्टी का आयोजन किया गया था। शुक्रवार की शाम गोधौरा-कोईलारी मार्ग पर स्थित पोखरे के समीप दावत पार्टी आयोजित की गई थी। इस दौरान वहां तमाम लोग दावत में शामिल होने के लिए जुटे थे। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे दी। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार के निर्देश पर स्थानीय थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस देख वहां मौजूद लोग भाग खड़े हुए लेकिन दावत का आयोजन करने वाले पूर्व प्रधान राकेश राय उर्फ बबलू व उनके भाई योगेश राय पुत्रगण शिवकुमार राय निवासी ग्राम गोधौरा पुलिस के हत्थे चढ़ गए। दोनों भाइयों के खिलाफ स्थानीय थाने में सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। प्रशासन की इस कार्रवाई से पंचायत चुनाव में भाग्य आजमाने वाले लोगों के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी हैं।