आजमगढ़: फर्जी नंबर प्लेट लगी दो बाइक बरामद, दोनों चालक गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

-वेदप्रकाश सिंह लल्ला
आजमगढ़। मेंहनगर थाने की पुलिस ने सोमवार की शाम क्षेत्र के गोपालपुर तिराहे के समीप वाहन चेकिंग के दौरान फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे दो बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से बरामद बाइक जौनपुर एवं मऊ जनपद में पंजीकृत बताई गई हैं। मेंहनगर थाना अंतर्गत सिंहपुर चैकी प्रभारी पंकज यादव सोमवार की शाम क्षेत्र के गोपालपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने दो अलग-अलग मोटरसाइकिलों पर सवार लोगों को रोका और वाहन से संबंधित कागजात मांगा। पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त दोनों वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर संचालन किया जा रहा है। जांच-पड़ताल के दौरान एक बाइक का रजिस्ट्रेशन जौनपुर तथा दूसरी बाइक का रजिस्ट्रेशन मऊ जनपद में पंजीकृत होना पाया गया। पुलिस ने बाइक सवार दोनों युवकों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों में ऋषभ सिंह पुत्र अवनीश कुमार सिंह ग्राम खजुरी तथा संकटा सिंह पुत्र विजयबहादुर सिंह ग्राम भिटकासो थाना क्षेत्र मेंहनगर के निवासी बताए गए हैं। दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)