पंजाब पुलिस ही मुख्तार अंसारी को लाएगी यूपी

Youth India Times
By -
0

बांदा जेल की खास बैरक में किए गए सुरक्षा के कड़े इम्तेजाम
लखनऊ। पंजाब की रोपड़ जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश लाने के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित कर भेजे जाने की अटकलों पर अधिकारियों ने विराम लगा दिया है। पंजाब पुलिस ही मुख्तार को बांदा जेल में दाखिल कराएगी। बांदा जेल प्रशासन ने इसे लेकर अपनी तैयारियां भी पूरी कर ली हैं।
यूपी के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश भेजे जाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही बांदा जेल में सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त शुरू कर दिए गए थे। सूत्रों का कहना है कि जेल के आसपास भी सुरक्षा का कड़ा घेरा होगा। कारागार मुख्यालय के अधिकारियों का कहना है कि यहां जेल में मुख्तार को अलग सेल में रखा जाएगा, जहां सुरक्षा के बेहद कड़े बंदोबस्त होंगे। हालांकि पंजाब पुलिस मुख्तार को लेकर कब आएगी, यह बात अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि पंजाब पुलिस ने मुख्तार अंसारी को यूपी लाने को लेकर अभी कोई सूचना नहीं दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने 26 मार्च को पंजाब सरकार को आदेश दिया था कि गंभीर मामलों में आरोपित बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को दो सप्ताह में उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपा जाए। मऊ से बसपा विधायक मुख्तार अंसारी पंजाब में लाखों की उगाही के एक मामले में वहां की रोपड़ जेल में करीब दो साल से निरुद्ध है। मुख्तार को जब यूपी से ले जाया गया था, तब वह यहां बांदा जेल में निरुद्ध था।
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार तकनीकी रूप से पंजाब पुलिस मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में दाखिल कराएगी, जिसके बाद मुख्तार को प्रयागराज स्थित एमपी एमएलए विशेष कोर्ट में पेश किया जाएगा। बाद में मुख्तार को किस जेल में रखा जाएगा, यह निर्णय कोर्ट का होगा। कोरोना संक्रमण के चलते मुख्तार के मामले की सुनवाई बांदा जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए भी हो सकती है।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)