आजमगढ़: धूं-धूकर जल उठा कब्रिस्तान

Youth India Times
By -
1 minute read
0

सूचना के बाद भी नहीं पहुंचा फायरब्रिगेड, स्थानीय लोगों ने आग पर पाया काबू
मात्र 100 मीटर की दूरी पर कब्रिस्तान के अगल-बगल स्थित हैं दो पेट्रोल पंप
आजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र में एक कब्रिस्तान में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने आग की  लपटों और धुंए को जब देखा तो इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी लेकिन सूचना के बावजूद वहां कोई नहीं पहुंचा। जिसके बाद स्थानीय लोग खुद ही आग बुझाने के प्रयास में लग गए और आग पर काबू पा लिया।

सिधारी थाना क्षेत्र के हरबंशपुर में स्थित कब्रिस्तान में आज अचानक आग लग गई। जब स्थानीय लोगों ने देखा तो तत्काल इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को और स्थानीय पुलिस को दिया। बता दें कि सूचना के बाद भी कोई मौके पर नहीं पहुंचा। आग की भयावहता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया और आग पर काबू पा लिया। आग इतनी भयंकर थी कि कब्रिस्तान के दरवाजे को भी नहीं छोड़ा। इतना ही नहीं कब्रिस्तान से मात्र 100 मीटर की दूरी पर दो पेट्रोल पंप भी स्थित है अगर स्थानीय लोग समय रहते आग नहीं बुझाते तो शायद कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि आग लगने के बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन व फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी लेकिन मौके पर कोई नहीं पहुंचा। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से ही आग बुझाने का प्रयास किया और आग पर काबू भी पा लिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)