आजमगढ़: विद्युत तारों से गिरी चिंगारी, कई बीघा फसल हुई खाक
By -Youth India Times
Thursday, April 01, 2021
0
आग बुझाने में कई ग्रामीण झुलसे, चल रहा ईलाज
-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के ईसरापार सैदौली सरगहां गांव के सिवान में गुरुवार कि सुबह विद्युत तारों से गिरी चिंगारी के चलते गेहूं की फसल में आग लग गई। इस घटना में करीब 5 बीघा फसल खाक में तब्दील हो गई। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने में लगभग आधा दर्जन ग्रामीण झुलस गए, जिनका स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है। सगड़ी तहसील के ईसरापार सैदौली सरगहां गांव के सिवान में सुबह करीब 10 बजे तेज हवा के चलते विद्युत तारों में हुई स्पार्किंग के कारण गिरी चिंगारी पककर तैयार खड़ी फसल को अपनी चपेट में ले लिया। इसकी जानकारी पाकर आसपास के गांव के लोग आग बुझाने में जुटे। आग बुझाने के प्रयास में ईसरापार गांव के संजय (40) पुत्र निन्हक व उनका 15 वर्षीय पुत्र आशीष, अशोक (25) पुत्र छांगुर, मुकेश (22) पुत्र रामप्रीत सहित आधा दर्जन लोग झुलस गए। घटना की जानकारी के 2 घंटे बाद महाराजगंज थाने पर तैनात अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा। तब तक ग्रामीण आग पर काबू पा चुके थे। सूचना पाकर सगड़ी तहसील के नायब तहसीलदार अन्य राजस्वकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग से हुई क्षति का आकलन किया। इस घटना से प्रभावित किसानों में बृजेश सिंह, पौहारी सिंह, कैलाश सिंह, बेचई, गौरव, जयविजय, धर्मदेव सिंह, रामश्रृंगार, कृष्ण कुमार सिंह एवं वीरभद्र सिंह बताए गए हैं।