-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम पुलिस ने शराब व तमंचे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बुधवार की रात गंभीरपुर क्षेत्र के बिंद्राबाजार में गश्त पर निकलीं थाना प्रभारी ज्ञानूप्रिया को सूचना मिली की क्षेत्र के विषहम चैराहे के पास एक व्यक्ति मिलावटी शराब के साथ मौजूद है। सूचना पाकर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची और वहां गैलन में भरी 20 लीटर कच्ची शराब के साथ मौजूद युवक को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पकड़ा गया तो तौफिक पुत्र लतीफ क्षेत्र के गौरी गांव स्थित नट बस्ती का रहने वाला बताया गया है। इसी थाना क्षेत्र के रोहुआं गांव के नजदीक स्थित एक ढाबे के समीप पुलिस ने आटोरिक्शा में सवार एक अपराधी प्रवृत्ति युवक को 303 बोर तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी जहांगीर पुत्र शाह आलम क्षेत्र के मंगरावां गांव का निवासी बताया गया है। दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।