आजमगढ़ : लेखपाल के पर जानलेवा हमला

Youth India Times
By -
0

थाने पर पहुंचे साथी लेखपाल, कार्रवाई के लिए दी तहरीर
सरकारी अभिलेख फाड़ने, मोबाइल तोड़ने और दु‌र्व्यवहार  करने का लगाया आरोप
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अशरफपुर गांव में पोखरे से यूपीडा के लिए मिट्टी खनन कराने से नाराज होकर कुछ लोगों द्वारा लेखपाल के ऊपर जानलेवा हमला व दु‌र्व्यवहार  करने का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी पर साथी लेखपाल भी आक्रोशित हो उठे और कार्रवाई के लिए कोतवाली जा धमके।
लेखपाल विपिन सिंह पुत्र अशोक सिंह का कहना है कि शासन की मंशा के अनुरूप यूपीडा के लिए अशरफपुर गांव स्थित पोखरे से मिट्टी निकालने के लिए एक सप्ताह से खनन कराया जा रहा है। इससे नाराज अब्दुल सलाम ने एक सप्ताह पूर्व जान से मारने की धमकी दी थी। गुरुवार को गांव में खनन कार्य की देखरेख कर वह गांव से बाहर आ रहे थे कि तभी दोपहर डेढ़ बजे अब्दुल सलाम ने अपनी चार पहिया वाहन से जान मारने की नीयत से बाइक में टक्कर मार दी। उसके बाद तीन-चार साथियों के साथ उतरकर सरकारी अभिलेख फाड़ दिया, मोबाइल छीनकर पटक दी और दोबारा मिलने पर जान से मारने की धमकी दी। हमले की सूचना पर तहसील क्षेत्र के दर्जनों लेखपालों ने जीयनपुर कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। जीयनपुर कोतवाल हिमेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जांच के बाद त्वरित कार्रवाई की जाएगी। लेखपाल संघ अध्यक्ष उत्तम सिंह, संतोष, राज कुमार मौर्य, राम सागर सोनी, प्रमोद भारती, पंकज, अंकित आदि ने घटना की निदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)