आजमगढ़: रेलवे स्टेशन परिसर से गांजा बरामद, कारोबारी गिरफ्तार
By -Youth India Times
Saturday, April 03, 2021
0
-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में मादक पदार्थ का अवैध कारोबार करने वाले युवक को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से सवा किलोग्राम गांजा बरामद किया है। फूलपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक कमलाशंकर गिरी को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त युवक गांजा बेच रहा है। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए शनिवार को दिन में चिन्हित किए गए युवक को स्टेशन परिसर के अंदर ही धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से सवा किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पकड़ा गया कारोबारी आकाश मिश्रा पुत्र स्व. संतोष मिश्रा दीदारगंज थाना क्षेत्र के पकरौल गांव का निवासी बताया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने कार्रवाई की है।