आजमगढ़: प्रिंस हत्याकांड का एक आरोपी गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद
-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। महाराजगंज थाने की पुलिस ने चुनावी रंजिश के चलते क्षेत्र के कुढ़ही ढाले के समीप तीन दिन पूर्व वाहन से कुचलकर की गई युवक की हत्या के मामले में आरोपित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चारपहिया वाहन भी बरामद कर लिया है।
गौरतलब है कि महाराजगंज थाना क्षेत्र के जीवधारी कटघरा (मदरहवा) ग्राम निवासी प्रिंस यादव उर्फ बिट्टू (30) पुत्र राजेंद्र यादव बीते मंगलवार की शाम अपने दोस्त के साथ क्षेत्र के कुढ़ही ढाले की ओर किसी कार्यवश गया था। चुनावी रंजिश के चलते विपक्षियों ने रास्ते में ही उसे घेर लिया और वाहन से कुचलकर उसे घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक की देर रात ईलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में मृतक पक्ष की ओर से नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। गुरुवार की रात थानाप्रभारी रौनापार गजानंद चैबे को जरिए मुखबिर सूचना मिली की प्रिंस हत्याकांड में शामिल एक आरोपी घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ सरदहां बाजार से रघ्घूपुर छावनी की ओर जाने वाला है। पुलिस तत्काल सक्रिय हुई और रघ्घूपुर तिराहे पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी गई। रात करीब 10.30 बजे पुलिस ने सरदहां बाजार की ओर से आ रहे चारपहिया वाहन को रोका। पुलिस से घिरा देख वाहन में सवार युवक वाहन से उतरकर भागने का प्रयास किया लेकिन उसे घेर कर पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम संजय उर्फ रविंद्र पुत्र उदयभान यादव निवासी ग्राम कुढ़ही थाना महाराजगंज बताया। पुलिस द्वारा कड़ाई से की गई पूछताछ के दौरान गिरफ्तार संजय ने चुनावी रंजिश के चलते अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम देने का जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस इस मामले में अभी फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में लगी हुई है। इस संबंध में थानाप्रभारी गजानंद चैबे का कहना है कि शीघ्र ही अन्य आरोपी भी कानून के शिकंजे में होंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)