आजमगढ़: पंचायत चुनाव में अपनी जिम्मेदारियों को पूरी क्षमता से निवर्हन करें कांग्रेसी-प्रवीण

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़, 3 अप्रैल। जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक एम ए एम डिग्री कॉलेज में जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में आजमगढ़ कांग्रेस पंचायत चुनाव के अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। बैठक में पंचायत चुनाव में क्षेत्रवार प्रत्याशियों के चयन और चुनावी रणनीति पर विचार विमर्श किए गया। जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि पंचायत चुनावांे में सभी कांग्रेसियों को जो जिम्मेदारी दी गई है उसका वह पूरी क्षमता से निर्वहन करें। कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ने या अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध किसी भी तरह का प्रचार करने वाले कांग्रेस के किसी भी नेता कार्यकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा उसके विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी।
कांग्रेस पंचायत चुनाव कमेटी के अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने कहा कि 5 अप्रैल 2021 को पार्टी जिला पंचायत प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है। काफी नामों पर पंचायत चुनाव कमेटी निर्णय ले चुकी है। उन्होने कांग्रेस जनों का आह्वान किया कि पूरी ताकत से प्रत्याशियों के समर्थन में काम करें। बैठक में बेलाल अहमद, पूर्णमासी प्रजापति, तेजबहादुर यादव, मुन्नू यादव ओंकार पांडेय, संतोष कटाई, जगदंबिका चतुर्वेदी, राना खातून, रविकांत त्रिपाठी, विवेक राय, आशुतोष रजत, वीरेंद्र यादव, अमर बहादुर यादव, मुन्नू मौर्य, अजीज इमाम, सीमा भारती, विशाल दुबे, निर्मला भारती, रविशंकर पांडेय, शंभू शास्त्री, अंशुमाली राय, शैलेश कुमार, आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)