आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के इरनी गांव में पति से अनबन होने पर पत्नी ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की शीला पुत्री लेहरु गांव जमुआवा थाना बरदह की शादी क्षेत्र के इरनी गांव थाना बरदह में योगेश मौर्य पुत्र स्वर्गीय राम नारायण मौर्य के साथ एक साल पूर्व लव मैरिज कोर्ट द्वारा हुई थी कई महीनों से दोनों पति-पत्नी में किसी बात को लेकर अनबन चल रहा था रविवार की शाम करीब 6 बजे अपने रूम में गई परिवार वालों ने दरवाजा खटखटाया कोई जवाब नहीं मिला तो खिड़की के रास्ते से देखे तो होश उड़ गए और पंखे में दुपट्टे से झूलता हुआ शव मिला तत्काल सूचना घरवाले पुलिस को दिए मौके पर पुलिस पहुंची शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वही लड़की का पिता लेहरु मौर्य अपने दामाद योगेश मौर्य के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।