आजमगढ़। कोरोना संक्रमण से ग्रसित दो महिलाओं सहित तीन लोगों की बीते चैबीस घंटे में इलाज के दौरान मौत हो गई। कोरोना संक्रमित इन तीनों लोगों को चक्रपानपुर राजकीय मेडिकल कालेज एवं सुपर फैसिलिटी हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। घटना के बाद इनके परिवारवालों और उच्चाधिकारियों को सूचना देकर कोरोना प्रोटोकाल के तहत इनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इनमें से एक महिला बलिया जिले की थी। जबकि एक महिला और पुरुष आजमगढ़ जिले के रहने वाले हैं। मेडिकल कालेज के नोडल अधिकारी द्वितीय डॉ. नियाज हसन ने बताया कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली 62 साल की महिला को दस अप्रैल की रात करीब नौ बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह पैरालिसिस के साथ हृदय रोग तथा लीवर इन्फेक्शन से पीड़ित थी। इलाज के दौरान रविवार की देर रात को उसकी मौत हो गई। जबकि बलिया जिले की रहने वाली 40 साल की महिला को रविवार की रात ढाई बजे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां सोमवार की सुबह उसकी मौत हो गई। वह शुगर, बीपी तथा निमोनिया से ग्रसित थी। इसीक्रम में गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले 62 साल के पुरुष को कोरोना संक्रमण होने पर उसे दस अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई। डॉ. नियाज हसन ने बताया कि मौत की बाबत महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, मंडलायुक्त, डीएम, एसपी तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी गई। कोरोना प्रोटोकाल के तहत इन तीनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया।