भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी मुलायम सिंह यादव की भतीजी

Youth India Times
By -
0


मैनपुरी में भाजपा ने पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की बहन संध्या यादव को दिया टिकट

मैनपुरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन से ठीक पहले भाजपा ने मंगलवार देर शाम जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की भतीजी, पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की बहन निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष संध्या यादव को भाजपा ने टिकट दिया है।
मैनपुरी में तीस जिला पंचायत वार्डों के लिए सदस्य पद का चुनाव किया जाना है। मंगलवार शाम भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सभी सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। भाजपा ने संध्या यादव को वार्ड नंबर 18 घिरोर तृतीय से संध्या यादव को प्रत्याशी बनाया है।
इसके अलावा वार्ड नंबर एक किशनी प्रथम से बलवीर धनगर को, वार्ड नंबर दो किशनी द्वितीय से अनुपम बौद्ध को, वार्ड नंबर तीन किशनी तृतीय से कमलेश कठेरिया को, वार्ड नंबर चार किशनी चतुर्थ से योगेंद्र प्रताप जीतू को टिकट दिया है। वार्ड नंबर पांच बेवर प्रथम से अनिषा चौहान, वार्ड नंबर छह बेवर द्वितीय से नीतू जाटव, वार्ड नंबर सात बेवर तृतीय से कल्पना कठेरिया और वार्ड नंबर आठ बेवर चतुर्थ से कुमुसलता राजपूत को प्रत्याशी बनाया गया है।
वार्ड नंबर नौ सुल्तानगंज प्रथम से सपना वर्मा, वार्ड नंबर दस सुल्तानगंज द्वितीय से योगेंद्र राजपूत, वार्ड नंबर 11 सुल्तानगंज तृतीय से जितेंद्र राजपूत, वार्ड नंबर 12 सुल्तानगंज चतुर्थ से सुनील राजपूत को प्रत्याशी बनाया गया है। वार्ड नंबर 13 कुरावली प्रथम से आशाराम, वार्ड नंबर 14 कुरावली द्वितीय से कौशल किशोर राजपूत, वार्ड नंबर 15 कुरावली तृतीय से कुसुम यादव प्रत्याशी बनाया गया है।
वार्ड नंबर 16 घिरोर प्रथम विद्याराम यादव, वार्ड 17 घिरोर द्वितीय से अर्चना भदौरिया, वार्ड 18 घिरोर तृतीय से संध्या यादव, वार्ड 19 घिरोर चतुर्थ से शैलेंद्र चौहान, वार्ड बीस बरनाहल प्रथम से कुंती यादव, वार्ड 21 बरनाहल द्वितीय से राजवती शाक्य, वार्ड 22 बरनाहल तृतीय से रेनू शाक्य, वार्ड 23 करहल प्रथम से रमाकांत दुबे, वार्ड 24 करहल द्वितीय से रविंद्र प्रताप सिंह, वार्ड 25 करहल तृतीय से सीमा चौहान, वार्ड 26 जागीर प्रथम से सारिका चौहान, वार्ड 27 जागीर द्वितीय से प्रेमलता राजपूत, वार्ड 28 मैनपुरी प्रथम से मनोज यादव, वार्ड 29 मैनपुरी द्वितीय से सरोज यादव, वार्ड 30 मैनपुरी तृतीय से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय मदन चौहान की पत्नी सुमन चौहान को प्रत्याशी बनाया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)