आजमगढ़: जिला पंचायत की सभी सीटों पर कांग्रेस उतारेगी प्रत्याशी-सुमन
By -Youth India Times
Friday, April 02, 2021
0
आजमगढ़ 2 अप्रैल। कांग्रेस पंचायत चुनाव कमेटी की आकस्मिक बैठक पंचायत कमेटी के अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुयी। बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह द्वारा प्राप्त नये दिशा निर्देशों पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। पंचायत चुनाव कमेटी के अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने कहा आजमगढ़ जनपद की सभी जिला पंचायत सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी उतारेगी। पंचायत चुनाव मे स्वच्छ छवि वाले निर्विवाद प्रत्याशियों का चयन किया जायेगा। और पूरी क्षमता से पंचायत चुनावों में कांग्रेस पार्टी शिरकत करेंगी। प्राप्त आवेदन पत्रों पर पारदर्शिता से विचार-विमर्श किया जा रहा है शीघ्र प्रत्याशियों की सूची अंतिम रूप दिया जायेगा। बैठक में बेलाल अहमद, पूर्णमासी प्रजापति, तेजबहादुर यादव, मुन्नू यादव, ओंकार पांडेय, मुन्नू मौर्य, स्वदेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।