-वेदप्रकाश सिंह ‘लल्ला’ आजमगढ़। मुबारकपुर थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह मिली सूचना के आधार पर दहेज हत्या के मामले में नामजद आरोपी को क्षेत्र के अमिलो बाजार चैराहे के समीप गिरफ्तार कर लिया। मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली अंतर्गत सिकठिया ग्राम निवासी पियरिया देवी पत्नी शिवजोर ने बीते 18 मार्च को दहेज के चलते ससुराल में रह रही बेटी की हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए मुबारकपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस इस मामले की विवेचना कर रही थी। सोमवार की सुबह मुबारकपुर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा को सूचना मिली की दहेज हत्या के मामले में नामजद एक आरोपी क्षेत्र के अमिलो बाजार चैराहे के समीप मौजूद है। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बताए गए स्थान पर दबिश देकर आरोपी टिम्मल यादव पुत्र घुरहू को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी क्षेत्र के फिरोजाबाद मफिया गांव का निवासी बताया गया है।