आजमगढ़: नोटिस के बाद भी नहीं सुने तो प्रशासन ने चलवाया बुलडोजर
By -Youth India Times
Sunday, April 04, 20211 minute read
0
अंत तक मौके पर फोर्स के साथ जमे रहे तहसीलदार आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र के बहरीपुर मनिकाडीह ग्राम सभा में रविवार को प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को सबक सिखाने वाली कार्रवाई की। सरकारी पोखरी पर तनी इमारतों को बुलडोजर लगाकर गिरवा दिया गया। तहसीलदार फोर्स के साथ मौंके पर अंत तक जमे रहे। प्रशासन अब अतिक्रमणकारियों से बुलडोजर का खर्चा भी वसूलेगा। दरअसल, अतिक्रमणकारी नोटिस मिलने के बाद भी अपना अतिक्रमण नहीं हटाए थे। सगड़ी तहसील के तहसीलदार बूजेंद्र उपाध्याय दोपहर में 12 बजे बुल्डोजर लेकर मनिकाडीह गांव में पहुंचे तो अतिक्रमणकारी सकते में पड़ गए। बचाव में कुछ कर पाते कि प्रशासन ने जेसीबी से अतिक्रमण गिरावाना शुरू कर दिया। फिर क्या था देखते ही देखते निवर्तमान प्रधान हरिंदर पटेल के दो मंजिला मकान के चार कमरे, रामवृक्ष का मकान, अंगद का नवनिर्मित एक हाल, संजय, वीरेंद्र, अरविंद, गोविंद, लालजी का एक-एक कमरा जर्मीदोज कर दिया गया। अतिक्रमणविरोधी दल के साथ फोर्स होने के कारण कोई विरोध नहीं कर सका। तहसीलदार ने बताया कि ग्राम सभा में आबादी की भूमि पर कब्जा किया गया था। पूर्व में बेदखली के आदेश दिए गए थे, जिसका अनुपान नहीं किया गया। हाईकोर्ट में मुकदमा चल रहा था, जहां से पोखरी का अतिक्रमण हटाने के लिए चिन्हाकन कर नोटिस दिया गया था। उसमें स्वयं से कब्जा हटाने एवं ऐसा नहीं करने पर प्रशासन द्वारा जेसीबी अतिक्रमाण हटाने की बात कही गई थी। इस शर्त के साथ की खर्च भी अतिक्रमणकारी को ही देना होगा। क्षेत्रीय लेखपाल दीपक यादव, राजस्व निरीक्षक उमा प्रसाद, रविंद्र सिंह, रविंद्र यादव, ओमकार सोनकर, आशुतोष झा के अलावा एसआड़ अखिलेश चंद्र पांडेय पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।