आजमगढ़: शॉर्ट सर्किट से मवेशी घर में लगी आग, एक गाय मरी व एक बछिया झुलसी

Youth India Times
By -
0

Report- Ramesh yadav
आजमगढ़। थाना गम्भीरपुर व विकासखंड मोहम्मदपुर के गंभीरपुर में सोमवार की सुबह लगभग 11.00 बजे सुनील यादव पुत्र स्वर्गीय सिकंदर यादव के मवेशी घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जब तक लोग आग पर काबू पाते तब तक एक गाय की जलकर के मृत्यु हो गई तथा एक बछिया गंभीर रूप से झुलस गई। आग की चपेट में मवेशी घर के बगल में रामचंद्र यादव पुत्र मनोज यादव का भी मकान आ गया जिसमें उनके घर में रखा अनाज व वसामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही पशु चिकित्सालय गंभीरपुर के डॉक्टर मौके पर पहुंचकर झुलसी बछिया का इलाज शुरू किए तथा लेखपाल उमेश यादव मौके पर पहुंचकर मौका मुवायाना किये।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)