आजमगढ़: मार्निंग वाक को निकले हेडमास्टर की संदिग्ध मौत

Youth India Times
By -
0

आक्रोशित लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आजमगढ़-गोरखपुर मार्ग किया जाम 
आजमगढ़। जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के नरईपुर गांव के पास खड़े ट्रक के नीचे प्राथमिक विद्यालय हेडमास्टर का शव मिलने से स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़क उठा और ग्रामीणों व परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आजमगढ़-गोरखपुर मार्ग जाम कर दिया। हेडमास्टर रोज की भांति घर से सुबह टहलने के लिए निकला था।
जानकारी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रसूलपुर नरईपुर गांव निवासी 40 वर्षीय सूर्यनाथ राम पुत्र स्व0 जंगली रोज की भांति बुधवार की सुबह 5.00 बजे घर से टहलने के लिए निकले। नरईपुर के पास एक खड़े ट्रक के नीचे संदिग्ध अवस्था में उसका शव बरामद हुआ। घटना की सूचना पूर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। खबर मिलते ही परिवार में मातम छा गया। आक्रोशित ग्रामीणों सहित परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आजमगढ़-गोरखपुर मार्ग को 11.00 बजे जाम कर दिया। जाम लगने से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में लगी रही। बता दें कि मृतक हरैया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रहुआ में हेड मास्टर के पद पर तैनात था। घटनास्थल 200 मीटर की दूरी पर हेडमास्टर की चप्पल पड़ी हुई मिली।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)