ट्रक से टक्कर के बाद पिकअप में लगी आग, ड्राइवर-खलासी जिंदा जले
By -
Sunday, April 11, 20212 minute read
0
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में शनिवार की देर रात ट्रक से टक्कर के बाद एक पिकअप में आग लग गई। इस हादसे में पिकअप के ड्राइवर और खलासी आग में जलकर राख हो गए। उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मौके पर पहुंचे लोग सिर्फ देखते रह गए। कुछ लोगों ने इस हादसे का वीडियो भी बनाया लेकिन ड्राइवर और खलासी के जलकर राख होने तक दोनों की मदद के लिए कोई आगे नहीं आया। यह दुर्घटना कुशीनगर के तरया सुजान थाना क्षेत्र के बनवरिया के सामने फोरलेन क्रॉसिंग पर हुई। मिली जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार पिकअप और फोरलेन क्रॉस कर रही ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर होते ही ट्रक और पिकअप दोनों में आग लग गई। आग ने पिकअप के ड्राइवर और खलासी को भागने का मौका नहीं दिया। उसकी चपेट में आकर ड्राइवर, खलासी और चार भैसें जलकर राख हो गईं। आखों के सामने जिंदा लोगों को जलता देख लोग भागते हुए घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक आग की लपटें इतनी तेज हो चुकी थीं कि कोई मदद नहीं पहुंचा सका। लोगों ने शक जाहिर किया कि आग में ड्राइवर और खलासी के अलावा एक अन्य व्यक्ति की भी मौत हुई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों के अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
Tags: