आजमगढ़: बिना मास्क घूमने वाले व्यक्ति का होगा चालान-डीएम

Youth India Times
By -
0

आजमगढ़। डीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता मंगलवार को जीजीआइसी में स्थापित कोविड-19 इंट्रीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक हुई। डीएम ने निर्देश दिए कि मास्क के बिना कोई भी व्यक्ति यदि अनावश्यक घूमता हुए मिले तो उसका तत्काल चालान करना सुनिश्चित करें। कंटेनमेंट जोन के बाहर पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था कराएं। यह सुनिश्चित करें कि वहां पर कोरोना के केस न बढ़ने पाए। कंटेनमेंट जोन में निगरानी समितियों को सक्रिय करके होम आइसोलेशन में रखे गए व्यक्तियों का निगरानी कराएं। संक्रमित व्यक्ति को तत्काल सभी प्रकार की मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। उस क्षेत्र को सैनिटाइज कराने के साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय कर दिया जाए। समस्त एसडीएम, एमओआइसी एवं बीडीओ को निर्देश दिए कि अपने साथ-साथ स्टाफ का भी ध्यान रखें। कोई भी कर्मचारी बिना मास्क के न रहे। प्रत्येक घंटे पर हाथ को धोना एवं सैनिटाइज कराना सुनिश्चित करें।किसी भी प्रकार का लक्षण प्रतीत होने पर तत्काल जांच कराएं।बैठक में सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, सीएमओ डॉ. एके मिश्रा, डिप्टी सीएमओ डॉ. वाईके राय, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, बीएसए अंबरीष कुमार, डीएसओ सुनिल कुमार पुष्कर सहित संबंधित अधिकारी थे। डीएम ने बताया कि कोविड कंट्रोल रूम में टोल फ्री नंबर-18008896734 लगाया गया है।जिस पर कोई भी व्यक्ति संपर्क कर गैर प्रांतों से आने वाले व्यक्तियों की सूचना दे सकता है। साथ ही लैंडलाइन नंबर- 05462-356039, 356040, 356041, 356044 पर भी संपर्क कर सूचना दे सकता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)